सीतामढ़ी, मई 10 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के ससौला चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रश्मि झा ने की। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए भारतीय सेना द्वारा अपना साहसिक कदम उढ़ाते हुए ऑपरेशन सिंदूर का पकिस्तान के हौसले पस्त करने के कारवाई पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। मौके पर वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सैनिक कल्याण कोष में अधिक से अधिक लोगों को स्वेच्छा दान देने की अपील की गयी। मौके पर हेमंत कुमार मिश्र, रविराज गुप्ता, राम बाबू दास, विनय पासवान, वीरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार झा, विजय पासवान समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...