बेगुसराय, मई 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए जिला भाजपा की ओर से रविवार को शहर के हर हर महादेव चौक से लेकर शहीद स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व स्वयं केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह कर रहे थे। तिरंगा यात्रा हर हर महादेव चौक होते हुए पटेल चौक, मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए शहीद स्थल तक तिरंगा यात्रा पहुंची। शहीद स्थल पर पुष्पांजलि कर यात्रा को समाप्त किया गया। मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सेना के सौर्य को सलाम करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों और उनके आकाओं के सीने पर दागी गई मिसाइल है। यह भारत की रणनीतिक परिपक्वता, निर्णायक नेतृत्व और तीनों सेनाओं के शौर्य का वैश्विक उद्घोष है। भारत ने दिखा दिया है कि वह बिना युद्ध की घोषणा किए दुश्मन की सीमा में घुसकर जव...