नई दिल्ली, मई 12 -- गांवों में पड़े 20 बम सुरक्षाबलों ने हटाए भारत- पाक में संघर्ष विराम के बाद जम्मू- कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में जिंदा गोला बारूद मिल रहे। बारामूला पुलिस ने सोमवार को बताया कि 17 गांवों में 20 बम अलग-अलग क्षेत्रों में पड़े हैं जो फटे नहीं हैं। सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने बम को हटा दिया। इसके बाद गांव के लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। सुरक्षाबलों ने लोगों से कहा है कि कोई की भी संदिग्ध चीज दिखती है तो उसके आसपास न जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...