शामली, नवम्बर 6 -- शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के क्रम में एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध 126 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के निर्देश पर देर रात्रि को शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त छप्पी उर्फ सरफराज पुत्र इरशाद निवासी नौकुआ को अवैध 126 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त छप्पी उर्फ सरफराज उपरोक्त के मादक पदार्थाे तस्करी के अवैध कारोबार के सम्बन्ध में इसके लिंक की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...