बेगुसराय, नवम्बर 21 -- बरौनी। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ ने बरौनी जंक्शन पर शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर 5 से लावारिस हालत में 41.760 लीटर प्रतिबंधित विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से 248 फ्रूटी पैक विदेशी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़ाये आरोपित की पहचान वैशाली निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...