मोतिहारी, जून 4 -- मोतिहारी, निसं। मोतिहारी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 117 खोये व चोरी हुए मोबाइल को बरामद किया है। इसे मंगलवार को उसके असली हकदारों को सौंप दिया गया। इसकी जानकारी साइबर थाना के डीएसपी अभिनव परासर ने दी। उन्होंने बताया कि खोये व चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम के द्वारा तकनीकी व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 117 मोबाइल बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 20 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। जिन वास्तविक हकदार को मोबाइल सौंपी गई, उसमें 20 स्टूटेंड, 6 गृहिणी, 16 किसान, 4 शक्षिक, 2 पुलिस कर्मी, 1 बैंक कर्मी, 6 बिजली म्त्रिरी, 2 अधिवक्ता सहित अन्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अबतक ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1470 खोये व चोरी गए मोबाइल को उसके असली हकदार को स...