बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- इस्लामपुर में दो दर्जन लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान फोटो: मुस्कान-इस्लामपुर थाना में गुरुवार को लोगों को मोबाइल देते थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय व अन्य। इस्लामपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को दो दर्जन लोगों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनके मोबाइल लौटाये गये। इनके मोबाइल चोरी हो गये थे, किसी ने छीन लिया था या फिर गुम हो गया था। पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट गयी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताा कि मोबाइल गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट जाती है। खो गये मोबाइल में किसी भी सिम का प्रयोग होते ही तकनीक के माध्यम से उसे ट्रेस कर लिया जाता है। मोबाइल बरामद करने के बाद ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक दर्जनों लोगों को लौटाये गये हैं। मोबाइल चोर ...