उरई, दिसम्बर 19 -- जालौन। ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली पुलिस ने लगभग 50 हजार रुपये कीमत के तीन गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर उनके स्वामियों के चेहरों पर खुशी लौटी। कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल को बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे और एसएसआई संजय कुमार यति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑनलाइन सीईआईआर पोर्टल व कम्प्यूटर ऑपरेटर आनंद सचान की मदद से तीन गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 50000 रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामी चुर्खीबाल निवासी निवासी परमवीर, बिरिया खुर्द निवासी महेंद्र कुमार व रापटगंज निवासी धीरज साहू को सौंपे गए। खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आ...