सहारनपुर, जनवरी 21 -- महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मजनू के तहत बड़ा एक्शन लिया है। स्कूल-कॉलेज के बाहर छेड़खानी कर रहे तीन मनचलों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार के निर्देशन में स्कूल कालेजों के आसपास चल रही पुलिस की विशेष गश्त के दौरान छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसने वाले तीन मनचलों को पकड़कर सम्बद्ध कानूनी धाराओं में चालान किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिजवान, गांव चन्दपुरा थाना तीतरो , अंकित व गोविंद निवासी रसूलपुर, थाना इंद्री, जिला करनाल हरियाणा बताए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...