समस्तीपुर, अक्टूबर 19 -- समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर पुलिस जिलेभर में ऑपरेशन जखीरा नाम से विशेष अभियान चलाकर अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कस रही है। यह अभियान जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और चुनावी माहौल को पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अभियान के तहत अवैध हथियारों की बरामदगी, गोली-कारतूस जब्ती, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटियों पर कार्रवाई, जेल से छूटे आरोपितों का सत्यापन और थानों में गुंडा परेड जैसे कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह का कहना है कि इस अभियान में जिले के हर थाना क्षेत्र को सक्रिय किया गया है, ताकि किसी भी आपरा...