दरभंगा, दिसम्बर 22 -- दरभंगा,। नेशनल सिंधी वेलफेयर ट्रस्ट, दरभंगा की ओर से कटहलबाड़ी के भंडार चौक स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में रविवार को 20वें नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों की जांच व चयन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 148 मरीजों की ऑखों की जांच की गई। इनमें से 61 मरीजों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। चयनित मरीजों को 24 एवं 26 दिसंबर को दो चरणों में सीतामढ़ी ले जाया जाएगा। वहां पं. श्रीराम शर्मा आचार्य मृत्युंजय आयुर्विज्ञान ट्रस्ट के माध्यम से सुदर्शन लाइंस सेंट्रल हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। शेष मरीजों को उनकी आंखों की स्थिति के अनुसार चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाइयां दी गयी। नेशनल सिंधी वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय कुमार तलवानी ने बताया कि सिन्धी पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. प्रकाश लखवानी की याद...