प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज। दिव्यांग बच्चों को फिर से अपने पांव पर खड़ा करने के लिए ऑपरेशन समर्थ अब धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा है। जिले में ऐसे 300 बच्चों की सूची तैयार हुई है, जिनका ऑपरेशन किया जा सकता। इनकी स्क्रीनिंग इस वक्त चल रही है। अब तक आठ बच्चों का सफल ऑपरेशन हुआ और वो अपने पांव पर खड़े हो गए हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने प्रयागराज आगमन के बाद सेरेबल पॉलसी से ग्रस्त बच्चों की सर्जरी कराने के लिए ऑपरेशन समर्थ की शुरुआत कराने का ऐलान किया। जिसके बाद तहसीलों से ऐसे बच्चों के आवेदन मंगाए गए। धनूपुर के पीयूष पटेल, हंडिया के आयुष, मांडा के प्रियांशू, करछना के हर्षित, जसरा के रिषभ, अमित, कौड़िहार की अदिति और मांडा की शांति ऐसे बच्चे थे, जिनकी आयु तीन से आठ वर्ष के बीच है और जांच के बाद इनका ऑपरेशन करने की संभावना बनी। इसके बाद...