रुडकी, अगस्त 11 -- ऑपरेशन कालनेमि अभियान के अन्तर्गत सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस ने सोमवार को चार बहुरुपिया बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ये सभी बाबाओं के भेष में तंत्र मंत्र, जादू-टोना आदि की कलाओं को दिखाकर सीधे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि नहर पटरी से रमेश निवासी लिलमथा थाना कैंट जिला लखनऊ, फारुख निवासी खानआ थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर, महेन्द्र निवासी पनियाला थाना मुवाना जिला सोनीपत हरियाणा और राजू निवासी प्रथला खन्जरपुर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...