गुड़गांव, मई 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। रविवार को गुरुग्राम पुलिस ने शहरभर में ऑपरेशन आक्रमण चलाया। इसके तहत 55 भगौड़े अपराधियों समेत 146 आरोपियों को पकड़ा। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देशाानुसार 210 पुलिस टीम ने सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक छापेमारी की। पुलिस टीम में 972 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शाामिल हुए। पुलिस ने डकैती के मामले में वांछित एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। इस तरह छीनाझपटी में शामिल तीन, सेंधमारी में एक, वाहन चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एक लापता व्यक्ति को ढूंढा गया। अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने के आरोपियों को पकड़ा। इनके कब्जे से शराब की 811 शराब की बोतल और 326 बीयर की बोतल बरामद की। 13.25 ग्राम नशीला पदार्थ, तीन देसी पिस्टल, चोरी की एक बाइक, 16 हजा...