पाकुड़, सितम्बर 27 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन को ध्यान में रखते हुए आज जिले के सभी विभागों के लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को असल पोर्टल के तहत ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जन शिकायत कोषांग के नोडल अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) तथा जन शिकायत कोषांग की टीम उपस्थित रहे। एप आधारित इस प्रणाली के माध्यम से विभागीय स्तर पर शिकायतों का त्वरित समन्वय स्थापित किया जा सकेगा। साथ ही लंबित मामलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने में भी यह पोर्टल अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार में प्राप्त प्रत्येक शिकायत हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। असल पोर्टल के माध्यम से शिकायतों का समयबद्...