बोकारो, नवम्बर 5 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी सेवा राम साहू, बीडीओ प्रदीप कुमार, सीआई मनोज पाल, राजस्व उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, मनोज मिश्रा, अंचल अमीन सहित अन्य कर्मी शामिल रहे। इस दौरान सीओ ने 20 से अधिक आवेदनों पर ऑन स्पॉट सुनवाई किया। साथ ही सीओ ने सभी हल्का क्षेत्र के राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए लंबित कार्यो पर समीक्षा किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को त्वरित आवेदनों को अग्रसित करने का निर्देश दिया। कहा कि अहर्ता वाले आवेदनों पर आगे अग्रसित करते हुए गलत आवेदनों को कोड में रखने के बजाय रद्द करने का काम होना चाहिए। सीओ ने कहा कि गलत कार्यो पर पूरी तरह से रोक है। सीओ ने कहा कि अंचल संबंधित कार्यो में किसी भी तरह की परेशानी होने पर रैयत सीधे उनसे संपर्क करे। अंचल सं...