कटिहार, दिसम्बर 3 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले में अब जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर देने के लिए पुलिस की कार्यशैली में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी के घोषणा के बाद डीजीपी विनय कुमार ने सूबे सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि वे नियमित रूप से थानों में जाकर जनता दरबार लगाएं, जहां लोगों की समस्याएं मौके पर ही सुनी जाएगी और संभव होने पर उसी समय उनका समाधान भी किया जाएगा। जनता और पुलिस के बीच संवाद होगा स्थापित इस नई व्यवस्था का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच सीधा संवाद बढ़ाना, शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया को तेज करना और थाने स्तर पर लंबित मामलों की संख्या को कम करना है। गृह विभाग के निर्देश के अनुसार, एसपी सप्ताह के निर्धारित दिनों में अलग-अलग थानों में पहुंचकर जनता दरबार लगाएंगे।...