समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- समस्तीपुर। जिले के अंगीभूत व अन्य कालेजों में चार वर्षीय स्नातक सत्र- 2025-29 के प्रथम छमाही में अब तक के नामांकन के बाद रिक्त हुई सीटों पर छात्र हित में ऑनलाईन ऑन-स्पॉट नामांकन का अंतिम अवसर मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया है। इसका लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लूएलएनएमयूडॉटएसीडॉटइन पर निम्न नामांकन प्रक्रिया में प्रवेश लेने को कहा था। इस नामांकन के लिए रिक्ति का प्रकाशन कर दिया गया है। 11 और 12 अक्टूबर तक अब तक आवेदित पर अनामांकित इच्छुक अभ्यर्थियों को महाविद्यालय का पुन: चयन एवं विषय (मेजर ) का बदलाव करने की सुविधा भी दी गई है। महाविद्यालय तथा विषय परिवर्तन (स्लाइड अप ) पहले आओ, पहले पाओ के नीति पर होना है। शुक्रवार कार्य के लिए विश्वविद्यालय नामां...