हाथरस, जून 1 -- सादाबाद। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे की खाई-बाडी करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जोकि काफी लंबे समय से इस काम को कर रहा था। आरोपी के खिलाफ सरकारी राशन की कालाबाजारी के मुकदमे दर्ज है। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर सादाबाद पुलिस ऑन लाइन सटटे के खेल में शामिल लोगों को पकड़ रही है। शनिवार को पुलिस ने राजू गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी मौहल्ला बीएस पब्लिक स्कूल के पास एसडीएम कोर्ट सादाबाद को दबोच लिया। उसके पास से एक मोबाइल और 1340 रुपये बरामद हुए है। पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले राजू के खिलाफ कालाबाजारी के दो मुकदमे दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...