आरा, सितम्बर 19 -- आरा। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तहत उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ऑन द स्पॉट एडमिशन शुक्रवार को हुआ। ऑन द स्पॉट से रिक्त सीटें भरी गईं। इसी कड़ी में डॉ अरविंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दुलारपुर में की सभी 100 सीटों पर नामांकन शुक्रवार को संपन्न हो गया। कॉलेज के निदेशक डॉ अरविंद कुमार ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के नोडल पदाधिकारी डॉ राजेश वर्मा एवं नामांकन प्रक्रिया शामिल सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को धन्यवाद दिया। ऑन द स्पॉट के लिए महाविद्यालय में एक सीट रिक्त थी। इसका नामांकन शुक्रवार को संपन्न हुआ। बताया कि महाविद्यालय में सभी जाति, धर्म एवं समुदायों के छात्र-छात्राओं नामांकन लिया है, जिनमें दो अल्पसंख्यक छात्राओं का भी नामांकन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...