बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- डि थाना अहमदगढ पुलिस व स्वाट टीम देहात ने नूँह (हरियाणा) में एक मकान से तीन अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को चोरी की तीन गाडि़यों सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम प्रवेश कुमार निवासी ग्राम सिरासौल थाना बिल्सी जनपद बदायू, सुरज निवासी होरी चौक नगला थाना क्वारसी जनपद अलीगढ तथा तीसरे ने महेश निवासी मौ तालानगरी सैक्टर 2 थाना हरदुआगंज अलीगढ बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार, जो कि बुलन्दशहर से चोरी की गई थी। दूसरी कार जनपद अलीगढ से चोरी तथा तीसरी कार जनपद कासंगज से चोरी की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय वाहन चोर हैं। जिनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑन डिमांड गाड़ी चोरी की जाती ह...