भभुआ, मई 31 -- (पेज चार) भभुआ। मोहनियां जांच चौकी के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने ऑन आर्मी ड्यूटी लिखे बोलेरो पिकअप को बरामद किया, जिसमें छुपाकर रखी गई 1221 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। पुलिस ने सुपौल जिला के किसुनपुर थाना क्षेत्र के अमुआर निवासी महावीर साह का 29 वर्षीय चालक पुत्र जितेद्र साह व किसुनपुर के बेलागोट निवासी सियाराम मुखिया का 27 वर्षीय पुत्र कमलदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने की है। फोटो- 31 मई भभुआ- 18 कैप्शन- मोहनियां के समेकित जांच चौकी से गिरफ्तार आरोपित व जब्त के साथ उत्पाद थाने की पुलिस। जनता दरबार में पांच मामले निष्पादित भभुआ। नगर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के मामले का निष्पादन के लिए जनता दरबार आयोजित किया गया, जिसमें पांच मामलों को दोनों पक्षों के आपसी सुलह...