पूर्णिया, नवम्बर 28 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज नगर पंचायत में अब होल्डिंग टैक्स भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होने जा रही है। नगर पंचायत मीरगंज के अब हाईटेक होने से नगर पंचायत के लोगों को घर बैठे होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए क्यूआर कोड की सुविधा दी जाएगी। जिसे मोबाइल से स्कैन कर मिनटों में लोग घर बैठे ही ऑनलाइन पेमेंट कर होल्डिंग टैक्स जमा कर सकेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा और चुनाव जैसी व्यस्तताओं के चलते बीते दिनों होल्डिंग टैक्स वसूली को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि अब नगर पंचायत ने पुनः टैक्स वसूली शुरू कर दी है और इसे आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है। इस तकनीक के आने के बाद लोग घर बैठे ही होल्डिंग टैक्स, मिनटों में खुद ही जमा कर सकेंगे। इसके तहत क्षेत्र ...