उरई, दिसम्बर 1 -- उरई। ग्राम पंचायतो में ऑनलाइन उपस्थिति एवं अन्य विभागों द्वारा थोपे जा रहे कार्यों के विरोध में पंचायत सचिवों ने जिले भर के विकासखंडों में काली पट्टी बांध प्रदर्शन किया। शासन से मांग की है कि ऑनलाइन हाजिरी को बंद किया जाए। सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत अधिकारी संघ के नेतृत्व में अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में काली पट्टी बांधकर जिले भर में प्रदर्शन किया गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रामबिहारी वर्मा ने कहा कि पंचायत सचिवों पर पहले से काम का बोझ है इसके बाद भी अन्य विभागों के कार्यों को थोपा जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत में ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था की गई है। जबकि, पंचायत सचिवों को विभिन्न कार्यों के लिए ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता है। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी लगा पाना स...