हरदोई, दिसम्बर 3 -- सांडी। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था और अन्य विभागों के कार्य सौंपे जाने के विरोध में सचिवों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। सचिवों ने बीडीओ काजल को ज्ञापन सौंपकर इसे उत्पीड़न बताते हुए व्यवस्था वापस लेने की मांग की। एक दिसंबर से लागू ऑनलाइन हाजिरी और अतिरिक्त विभागीय कामों से नाराज सचिवों का कहना है कि इससे कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है । उन पर अनावश्यक दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताते हुए मांग की कि सचिवों का उत्पीड़न बंद किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में गिरिन्द्र वर्मा, श्रीश मिश्र, श्याम गौतम, नंदिनी गुप्ता, विमल श्रीवास्तव, दिनेश यादव, देशराज गौड़ सहित कई सचिव शामिल रहे। बीडीओ काजल ने बताया कि ज्ञापन को आगे की कार्रवाई के लिए उच्चा...