बदायूं, दिसम्बर 3 -- बदायूं। डिजिटिल इंडिया के दौर में सचिवों की हाजिरी भी अब ऑनलाइन व्यवस्था में आ रही है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत सचिव विरोध में आ गए हैं। ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों की ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश जारी होने के बाद से सचिवों में आक्रोश है। सचिवों ने संगठन का सहारा लेकर पदाधिकारियों के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपा है। वहीं शासन से भी मांग है कि ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था में लाकर उनको एक ग्राम पंचायत से बांधने का कार्य करेंगे जबकि सचिवों के पास कई-कई ग्राम पंचायतों का चार्ज है। मंगलवार को ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की ओर से ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पाल व ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष विकास पटेल ने डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति...