पौड़ी, मई 8 -- प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक सेल्फ चेक इन हाजिरी के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया नहीं करवाए जाते हैं तब तक वीएसके पोर्टल पर जिले के सभी शिक्षकों द्वारा हाजिरी भेजने का विरोध जारी रहेगा। संघ ने जिलाशिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन भेजकर जल्द ही ऑनलाइन हाजिरी के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया करवाने की मांग की है। गुरुवार को संघ के पदाधिकारियों ने जिलाशिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन दिया। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान, जिलामंत्री मनीष सिंह राणा, कोषाध्यक्ष विपुल भंडारी ने कहा कि पूर्व से ही शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन हाजिरी भेजी जा रही थी लेकिन शासन के नए आदेश से शिक्षकों में नाराजगी बनी हुई है। कहा कि लोकेशन सहित हाजिरी भेजने का आदेश शिक्ष...