चंदौली, दिसम्बर 15 -- पीडीडीयू नगर। परिवहन विभाग की ओर से जारी अधिसूचनाओं और दिशा निर्देश प्राप्त करने के लिए वाहन स्वामियों और चालकों का मोबाइल नंबर विभाग में अपडेट होना जरूरी है। यह सुविधा विभाग की ओर से ऑनलाइन उपलब्ध है। सम्बंधित व्यक्तियों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उक्त जानकारी एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। बिना कार्यालय में आये वाहन स्वामी या आवेदक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वे अपना मोबाईल नम्बर अपडेट कर सकते हैं। यह सुविधा परिवहन विभाग की ओर से विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। कहा कि वाहन स्वामी का मोबाईल नम्बर अपडेट होने की स्थिति में विभाग की ओर से समय-समय पर प्रेषित नोटिफिकेशन सम्बन्धी मैसेज सहज रूप से उनको प्राप्त हो जाएगी। विभाग की ज्यादातर सेवाएं पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी हैं...