मेरठ, सितम्बर 7 -- साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। ठग से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। सरधना कस्बा प्रभात नगर निवासी वैभव बंसल पुत्र मनोज बंसल ने बताया कि ईंट खरीदने के बहाने 9 व 10 अप्रैल 2025 को फोन-पे व पेटीएम स्कैनर के माध्यम से कुल एक लाख 41 हजार रुपए ठग लिए गए। थाना साइबर क्राइम मेरठ टीम ने राजस्थान राज्य के जिला डींग थाना पहाड़ी ग्राम गंगोरा निवासी निर्मल सिंह 22 साल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ईंट खरीदने की बात कही और धोखे से क्यूआर कोड भेजकर फोन-पे व पेटीएम के माध्यम से रुपए ठग लिए। तीन नंबरों से कॉल की गई थी, जोकि फर्जी आईडी पर रजिस्टर थे। उधर, साइबर सेल निरीक्षक उदयवीर सिंह का कहना है कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हि...