नैनीताल, जून 24 -- नैनीताल। बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग से छोटे दुकानदारों और लोकल व्यापारियों पर संकट गहराता जा रहा है। अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की भारी छूट और कम कीमतों ने पारंपरिक व्यापार को नुकसान पहुंचाया है। व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल ने सरकार से ऑनलाइन बिक्री पर जीएसटी दरें बढ़ाने की मांग की है ताकि लोकल व्यापार को संरक्षण मिल सके। उन्होंने कहा कि सख्त टैक्स नियम और एक नियामक संस्था की जरूरत है जो ई-कॉमर्स और स्थानीय दुकानदारों के बीच संतुलन बनाए रखे। सेमवाल ने यह भी कहा कि ऐसे कदम स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...