प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को शहर में बैनर और फ्लेक्स लगाकर अभियान चलाया। व्यापारी एकता समिति, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में मीरापुर, राम भवन चौराहा, चंद्रलोक चौराहा, मुठ्ठीगंज, कटरा, अल्लापुर, सिविल लाइंस, जॉनसनगंज और लीडर रोड पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान व्यापारियों ने आम लोगों से अपील की कि वे ऑनलाइन खरीदारी न करें और परिवार के साथ ऑफलाइन खरीदारी को बढ़ावा दें। व्यापारियों ने शासन और प्रशासन से मांग की कि ऑनलाइन व्यापार पर तत्काल अतिरिक्त कर लगाया जाए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी, आरती केसरवानी, प्रमोद गुप्ता, मनीष गुप्ता, राहुल अग्रवाल, ओंकारनाथ पटेल, बृजेश निषाद, अवधेश नारायण वर्मा और चंद्र प्रकाश कौशल समेत...