प्रयागराज, जून 2 -- ऑनलाइन व्यापार और उससे हो रहे नुकसान को लेकर राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल, राष्ट्रीय युवा व्यापार मंडल और राष्ट्रीय महिला व्यापार मंडल की बैठक सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुई। अध्यक्षता करते हुए मंडल के अध्यक्ष रमेश केसरवानी ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार की वजह से देशभर के छोटे और मध्यम व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं। कई व्यापारी तो सड़क पर आ गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो व्यापारी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार से न केवल व्यापारियों को बल्कि किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस गंभीर समस्या पर तुरंत कोई ठोस नीति बनाई जाए। बैठक में गंगापार जिलाध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, महा...