प्रयागराज, मई 8 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर तहसील के दक्षिणी कोटवा गांव में ऑनलाइन वरासत में फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है। राजस्वकर्मियों ने बिना मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच किए एक ही व्यक्ति की दो अलग-अलग मृत्यु तिथियों में जमीन का वरासत कर दिए हैं। ऐसा एक नही बल्कि एक ही गांव के दो व्यक्तियों के वरासत में गड़बड़ी की गई है। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता अनुराग वर्धन सिंह निवासी दक्षिणी कोटवा ने बताया कि दक्षिणी कोटवा गांव के रघुबीर सिंह की मृत्यु वर्षों पूर्व हो चुकी है। उनका वास्तविक मृतक प्रमाण पत्र उपलब्ध नही किंतु राजस्वकर्मी ने मौजा कोलाही में उनके नाम की जमीन का ऑनलाइन वरासत करते समय मृत्यु तिथि 13 जून 2018 तथा सराय लाहुरपुर उर्फ लाहुरपुर की जमीन का वरासत करते समय उनकी मृत्यु तिथि 10 दिसंबर 1973 दर्शाया है। यही...