पूर्णिया, फरवरी 7 -- पूर्णिया, केके गौरव।साइबर अपराधियों के द्वारा लॉन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी की जा रही है। इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे है। लोन लेने के बाद पीड़ित से फोन के माध्यम से टॉर्चर कर अधिक रकम वसूली की जा रही है। नहीं देने पर आधार , पैन, बैंक डिटेल और अन्य गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग भी कर रह रहे हैं। दो साल के दौरान साइबर अपराध के एक भी मामले का खुलासा पुलिस की टीम के द्वारा नहीं की जा सकी है। कई लोगों ने कर्ज के बोझ से आत्महत्या तक कर लिया है। बैंकर, छात्र , व्यापारी और मां-पुत्र भी इस तरह के साइबर अपराधियों के शिकार जिले में हो चुके हैं। खुश्कीबाग के रहने वाले अंकित कुमार ने बताया कि फेसबुक पर एक विज्ञापन के माध्यम से पांच हजार रुपया का लोन लिया था। 13 हजार देने के बावजूद भी प्रतिदिन दर्जनों बार फोन कर परेशान किया जा...