वाराणसी, मई 8 -- वाराणसी। अवैध रूप से संचालित हो रही ऑनलाइन लॉटरी के विरोध में सपा नेताओं और अधिवक्ताओं ने गुरुवार को अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन लॉटरी बंद कराने की मांग की गई। यह आरोप भी लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से इसका संचालन किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता अमित यादव, तनुज पाण्डेय, विष्णु शर्मा, उमेश सेठ, किशन गुप्ता, किशन यादव, प्रकाश यादव, अमित कुमार यादव, अभिषेक सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...