सहारनपुर, जून 13 -- देवबंद साइबर ठगों ने किसान के बैंक खाते से 45 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी निवासी किसान राजकुमार ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि कि बीती 9 जून को उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई जिस पर एक अस्पताल के डॉक्टर का नाम लिखा हुआ था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने आटा खरीदने की बात कहते हुए उसके खाते में बतौर एडवांस पांच हजार रुपये डालने की बात कही। जिसके बाद उसके पास खाते में पांच हजार रुपये जमा होने का मैसेज भी आ गया। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इसके कुछ घंटों बाद उक्त व्यक्ति ने दौबारा फोन किया और बैंक खाते में बाकी रुपये डालने की बात कही। लेकिन इस बार पैसे आ...