देवघर, मार्च 7 -- सारवां। अंचल कार्यालय सारवां में शुक्रवार को सीओ राजेश कुमार साहा की देखरेख में सभी राजस्व कर्मचारियों सहित अंचल कर्मियों के साथ बैठक की गई। जिसमें ऑनलाइन राजस्व वसूली का सुझाव अंचलाधिकारी द्वारा प्रधान, मूल रैयत एवं कर्मचारियों को दिया गया। इसके साथ ही बैठक के दौरान लगान अपडेट किया गया। मौके पर ऑनलाइन टैक्स वसूली में आ रही त्रुटियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर बैठक में अंचल प्रधान प्रसिद्ध कुमार, सीआई मणिलाल, कर्मचारी उज्ज्वल लकड़ा रोहित कुमार व विकास कुमार सहित संबंधित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...