गया, जनवरी 25 -- आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' की ओर से रविवार को हिन्दुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा हुई। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। गया जी शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित मदर प्राइड केंद्र पर बच्चों ने बेहद उत्साह के साथ परीक्षा दी। परीक्षा में पांच जिले गया जी के अलावा औरंगाबाद, सासाराम, भभुआ व नवादा के विद्यार्थी शामिल हुए। हिन्दुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में बच्चों का जोश देखते बना। नियत समय पर परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले पहली से दसवीं तक के छात्र शामिल हुए। परीक्षा में विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालयों के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। परीक्षा देने बाद बच्चों ने हिन्दुस्तान की इस पहल की सराहना की। विद्यार्थियों ने कहा कि बड़े मंच पर इस तरह के आयोजन से हौसला बढ़ता...