समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- समस्तीपुर। इंटरमीडिएट परीक्षा 2027 (सत्र 2025-27) के लिए 11 वीं क्लास में पढ़ रहे विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब 23 नवंबर तक होगा। इस पर बिहार बोर्ड ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान को निर्देश दिया है कि वे अपने संस्थान के 11 वीं कक्षा के छुटे हुए विद्यार्थियों का ऑनलाइन विधि से रजिस्ट्रेशन फार्म 23 नवम्बर तक करेंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान 21 नवंबर तक ही होगा। बिहार बोर्ड ने फार्म भरने व शुल्क जमा करने में असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 06122230039 जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...