अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- अम्बेडकरनगर। बज्म अरमुगाने अदब के तत्वावधान में मिसरा (पंक्ति) तरह पर आधारित 56वां ऑनलाइन मुशायरा रविवार की रात आयोजित हुआ। अशहर हमीदी के संयोजन, सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कालेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन खालिद आजम टांडवी ने की। मोहम्मद असलम खान ने कहा कि उर्दू शायरी जज्बात का आईना है, जो दिल से निकली हुई आवाज होती है। जफर फैजाबदी ने शेर पढ़ा कि आदमी से आदमी कुछ इस तरह लड़ने लगा, बस्तियां सब हो गईं वीरान थोड़ी देर में। अशहर हमीदी इल्तेफातगंजवी, तौफीक फाखरी जलालपुरी, डॉ काजिम रजा जैदी सहनामऊ, रईस बरेलवी, जहीर हसन अकबरपुरी, मोनिस जाफरी बसखारी, आसिफ अली कादरी गनौरी, नूर सुल्तानपुरी, रौनक सुल्तानपुरी, डॉ हिमायत जायसी व अन्य शायरों ने कलाम पेश किए...