बागपत, अगस्त 30 -- नगर निवासी एक व्यक्ति को तीन लाख की ऑनलाइन ठगी हुई। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए रकम को वापस दिलाने की मांग की है। नगर निवासी अनुज कुमार ने बताया कि उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें ऑनलाइन मुनाफा करने की योजना बनाई। इसके बाद उसे अपने जाल में फंसाकर तीन लाख रुपये का फ्राड कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर नगर निवासी मनीष शर्मा के साथ एक लाख बीस हजार की ऑनलाइन ठगी हुइ। टेलीग्राम पर एक टास्क पूरा करने के नाम पर उनके साथ ठगी हुई। पीड़ित ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...