नोएडा, मई 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए पावर कॉरपोरेशन ने हेल्प डेस्क शुरू की है। यह हेल्प डेस्क उपभोक्ताओं के लिए कार्यदिवस के दिन ही खुली रहेगी। इस पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक ही उपभोक्ता लाभ उठा सकेंगे। हेल्प डेस्क पर उपभोक्ता फोन करके या ई-मेल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं। जिले में विद्युत निगम के तीन लाख 70 हजार उपभोक्ता है। इसमें 80 फीसदी से अधिक उपभोक्ता ऑनलाइन ही बिल का भुगतान करते हैं। ऐसे में काफी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा करने में तमाम तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर उपभोक्ता को 1912 पर शिकायत करने के अलावा बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। उपभोक्ताओं की इस तरह की परेशानी को देखते हुए विद्युत नि...