भभुआ, फरवरी 24 -- भभुआ। दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा की रहनेवाली सुधा कुमारी ने ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत साइबर थाने में की है। रविवार को की गई ऑनलाइन शिकायत पर साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसएपी अंकित अमर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि फ्लिप कार्ड से एक सामान की बुकिंग कराई थी। उनके मोबाइल नंबर पर किसी ने कॉल कर कहा कि आपके द्वारा बुक कराई गई सामग्री की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसे कैंसिल करना है। उसने झांसा देकर चार बार में उनके बैंक खाता से 8378 रुपए की निकासी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...