प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज। अग्रवाल समाज ने अपनी सदस्यता बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक लोग युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल से संपर्क करके सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं। लोगों की सहूलियत के लिए सदस्यता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है। अग्रवाल समाज के वर्तमान सदस्यों की संख्या लगभग 1400 है। अग्रवाल समाज की ओर से पहली बार अग्रसेन युवा शक्ति एवं रत्न पुरस्कार शुरू किया गया है, जिसकी चयन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस बार वृहद स्तर पर अग्रवाल समाज का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...