बागपत, जनवरी 15 -- खेकड़ा। क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में श्रमिक साजिद परिवार के साथ रहता है। उसका खेकड़ा की एक बैंक शाखा में खाता है। साजिद का कहना है कि किसी अज्ञात ने उसके खाते में पांच हजार रुपये की नगदी डाल दी। जिसे शाखा प्रबंधक ने संदिग्ध मानते हुए उसके खाते को सीज कर दिया। साजिद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस से खाता शुरू करवाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि साइबर सेल को जांच सौंप दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...