बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- हैदरगढ़। जहां सरकार आन लाइन पेमेंट को बढ़ावा दे रही है, वहीं भुगतान का यह तरीका व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। ऐसा ही कुछ कस्बा हैदरगढ़ के एक मोबाइल पार्ट के व्यवसाई के साथ हुआ। सामान की बिक्री का रुपया आनलाइन लेना भारी पड़ गया। साइबर सेल द्वारा उसका खाता फ्रीज कर दिया गया। खाते में पड़े हजारों रुपए होल्ड हो गए। कस्बा हैदरगढ़ में मुख्य चौराहा के समीप स्थित सचिन निगम के मोबाइल शाप है। सचिन बताते हैं कि 29 अगस्त को उनकी दुकान पर कस्बा हैदरगढ़ का ही एक युवक आया था। उन्होंने एक पावर बैंक एवं मोबाइल चार्जर खरीदा। युवक ने इस सामान की कीमत तीन हजार 30 रुपये दुकान पर रखे स्कैनर पर आनलाइन पेमेंट कर दिया। दो महीने बाद व्यावसाई सचिन निगम का खाता अचानक फ्रीज हो गया। उन्होंने संबंधित आनलाइन बैंकिंग के अधिकारियों से संपर्क...