लखनऊ, अक्टूबर 8 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। इलेक्ट्रानिक शोरूम मालिक की पत्नी को ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी स्टेटमेंट दिखाकर एक जालसाज टीवी लेकर चला गया। एकाउंट चेक करने पर जालसाजी का पता चला तो शोरूम मालिक ने पुलिस को सूचना दी। कारोबारी दुर्गेश कुमार के मुताबिक मोहनलालगंज कस्बे में उनका इलेक्ट्रानिक शोरूम है। मंगलवार को उनकी पत्नी को आनॅलाइन पेमेंट करने का झांसा देकर टीवी लेकर चला गया। एकाउंट का मैसेज चेक किया तो पता चला कि पैसा आया ही नहीं है। सीसी कैमरे में जालसाज की करतूत रिकार्ड हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...