भभुआ, सितम्बर 6 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑनलाइन पर्ची कटाने की व्यवस्था लागू होने से गरीब मरीजों को परेशानी हो रही है। माही देवी और गणेश बिंद ने बताया कि इलाज के लिए ऑनलाइन पर्ची कटाने का नियम लागू होने के बाद बिना पढ़े लिखे लोगों को पर्ची कटाने में परेशानी हो रही है। सभी के पास एंड्रवायड मोबाइल भी नहीं है। पर्ची काउंटर पर कभी-कभी मरीजों का उच्चके मोबाइल लेकर भाग जाते हैं। राष्ट्रीय संयोजक के कार्यक्रम की चर्चा भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल में आगामी 10 सितंबर को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद की सभा को लेकर लोगों में चर्चा बढ़ गई है। बीएसपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सभा की सभी तैयारी अंतिम चरण में है। सभा को सफल बनाने के लिए चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता आलोक ...