दुमका, नवम्बर 25 -- दुमका, प्रतिनिधि । सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने बीएड सेमेस्टर-3 परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियों की घोषणा कर दी है। कुलपति प्रो. कुनुल कांडिर के निर्देश पर जारी अधिसूचना में बताया गया है कि परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे, जबकि 200 विलंब शुल्क के साथ इन्हें 7 से 10 दिसंबर और 500 विलंब शुल्क के साथ 11 से 14 दिसंबर तक जमा किया जा सकेगा। परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी संबंधित विभाग या महाविद्यालय में 15 से 17 दिसंबर 2025 के बीच जमा करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...