दरभंगा, दिसम्बर 29 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए मात्र दो दिन शेष बचे हैं। उपशास्त्री, शास्त्री एवं आचार्य कक्षाओं में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है। यह नामांकन का द्वितीय चरण है। नामांकन का प्रथम चरण जुलाई में संपन्न हो चुका है। संस्कृत विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक करीब ढाई हजार से अधिक नामांकन हो चुके हैं। उपशास्त्री में 1060, शास्त्री में 1055 एवं आचार्य में 385 छात्र-छात्राओं के नामांकन लिए गए हैं। इससे पूर्व मई से जुलाई तक चले प्रथम चरण में लगभग दो हजार नामांकन लिए गए थे। शेष नामांकन द्वितीय चरण के तहत हुए हैं। अगले दो दिनों में नामांकन की संख्या तीन हजार पार करने की संभावना है। सामान्यत: संस्कृत विश्वविद...